अब और कितनी दूर चलना है, पर्णकुटी कहाँ बनाइएगा- किसने किससे पूछा और क्यों?

जब भगवान राम को वनवास मिला था तो उनके साथ सीता और लक्ष्मण भी गए थे। पाठ की ऊपर दी गई लाइनें सीता भगवान श्री राम से कह रही हैं। वह कह रही हैं कि अब कितनी दूर चलना है, कुटिया कहां बनाएंगे। ऐसा इसलिए कहती हैं क्योंकि वह थोडा सा पैदल चलने के बाद थक गयी हैं|


9